संभल, दिसम्बर 4 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार फाइनेंस कर्मी की मौत हो गई। सूचना पर परिजन व पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। फाइनेंस कर्मी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थानाक्षेत्र के गांव तिगरी निवासी अंकुज (26वर्ष) पुत्र छत्रपाल सिंह फाइनेंस कंपनी में काम करता था। बुधवार दोपहर को वह सिरसी से लौट रहा था। संभल-मुरादाबाद मार्ग पर वाजिदपुरम के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार फाइनेंस कर्मी घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहु...