मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 18 -- धमात नहर कांवड़ पटरी पर तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। बाइक सवार रूडकी से अपने गांव लौट रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना भोपा क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर निवासी शिवकुमार (56) पुत्र वेद सिंह गुरूवार की शाम अपनी प्लेटिना बाइक से रूडकी से गंगनहर पटरी से होता हुआ अपने गांव लौट रहा था। जब बाइक सवार कम्हेड़ा और नगला दुहेली गंगनहर पटरी के बीच में पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार टाटा पंच कार ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। कार की टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मृ...