बिजनौर, दिसम्बर 1 -- चांदपुर के बाईपास पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। नगर के मोहल्ला श्रीराम कॉलोनी निवासी अभिषेक (40 वर्ष) पुत्र खूब सिंह और उसका पुत्र युवराज अपने साथी अखिलेश कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी नगला दलफ खुर्द थाना किशानी मैनपुरी के साथ अमरोहा एक शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह से लौटते समय जब बाईपास पर पहुचें तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को घायल अवस्था में सीएचसी स्याऊ भेजा। जहां चिकित्सक ने अखिलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता-पुत्र की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों घायलों को मुरादाबाद ...