गंगापार, नवम्बर 30 -- रविवार दोपहर करछना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा देवरी कला गांव के सामने ऑर्गन हॉस्पिटल के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, 52 वर्षीय दिग्विजय गौंड़ पुत्र स्वर्गीय राम सत्य, निवासी धनुआ मामा भांजा, अपनी पत्नी सुशील गौंड़ के साथ मेजा क्षेत्र के बिगहनी गांव में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। लगभग दोपहर 3:30 बजे जब उनकी बाइक ऑर्गन हॉस्पिटल के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने अचानक टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दिग्विजय सड़क पर दूर जा गिरे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सुशील गौंड़ गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल...