झांसी, जून 19 -- कानपुर, संवाददाता। चकेरी फ्लाईओवर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एमबीए छात्र की मौत हो गई। बेटे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव का पोस्टमार्टम कराया। दहेली सुजानपुर केडीए कालोनी निवासी सर्वेश कुमार का 23 वर्षीय बेटा हर्षित उत्तम रूमा स्थित एक्सिस कॉलेज से एमबीए लास्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। परिवार में मां पूनम व एक छोटा भाई आयुष है। चचेरे भाई अमित ने बताया कि मंगलवार शाम हर्षित समेत पूरा परिवार अयोध्या रामलला के दर्शन कर नर्वल स्थित दलपतपुर गांव गए थे। कुछ देर रुकने के बाद हर्षित घर जाने के लिए बाइक से निकला था। तभी चकेरी फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांशी...