रुडकी, जून 16 -- नारसन-लखनौता मार्ग पर टिकोला गांव के समीप सोमवार तड़के एक तेज रफ्तार कार ने ड्यूटी पर तैनात दो जवानों को टक्कर मार दी। हादसे में पीआरडी जवान की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होमगार्ड को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...