संभल, अक्टूबर 28 -- संभल। नखासा थाना क्षेत्र के हिंदूपुराखेड़ा में बीती 18 अक्टूबर रात्रि में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और चारों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा 18 अक्टूबर की रात करीब आठ से नौ बजे के बीच थाना नखासा क्षेत्र के हिंदूपुरा खेड़ा के पास हुआ था। बताया जा रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चाय पीने के लिए हिंदूपुरा खेड़ा की ओर जा रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था। घटना के तुरंत बा...