औरैया, नवम्बर 19 -- बाईपास तिराहे के पास बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार डी-फार्मा छात्र की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार की टक्कर से छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल चिचौली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के टिकरा अमराहट निवासी लालता प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र मोहित फफूंद रोड स्थित एक कॉलेज में डी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार सुबह वह प्रतिदिन की तरह बाइक से कॉलेज के लिए निकला था। जैसे ही वह औरैया मुंसिफ कोर्ट के आगे बाईपास तिराहे पर पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मोहित बाइक समेत सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके...