बिजनौर, जुलाई 14 -- शेरकोट थानाक्षेत्र के गांव नूरपुर छिपरी में सोमवार दोपहर स्कूल से घर जाते समय एक छात्र तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार भी गड्ढे में जाकर पलट गई, जिसमें कार सवार दो महिलाएं भी घायल हो गईं। मृतक छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार थाना शेरकोट कर गांव नूरपुर छिपरी निवासी शहजाद का आठ वर्षीय पुत्र सेफान गांव के ही सरस्वती विद्यामंदिर में कक्षा दो का छात्र था। सोमवार को दो बजे करीब स्कूल की छुट्टी होने के शेफान अपने भाई रिहान के साथ स्कूल से घर जा रहा था। हरेवली-शेरकोट रोड पर अचानक धामपुर की दिशा आती तेज रफ्तार एक कार ने शेफान को टक्कर मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल गया। उधर, कार भी गड्ढे के कारण ...