रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर। धरमपुर फ्लाईओवर के नीचे तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्राम फौजी मटकोटा निवासी सुमन ने बताया कि उनकी बेटी कामना 21 नवंबर की शाम स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी बिंदुखेड़ा की ओर से आ रही कार ने लापरवाही से टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसका दायां पैर फ्रैक्चर हुआ। आरोप है कि चालक पंकज अरोरा नशे में था और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...