फरीदाबाद, फरवरी 25 -- बल्लभगढ़। सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने दो सहेलियों को टक्कर मार दी। हादसे में 11वीं की छात्रा की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सहेली का उपचार सर्वोदय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव प्रहलादपुर माजरा डीग निवासी अनिल कुमार ने बताया कि 23 फरवरी को दोपहर ढाई बजे उसकी 17 वर्षीय बेटी वंशिका अपनी सहेली मीनू को छोड़ने के लिए गांव से डीग की तरफ पैदल जा रही थी। वह भी उनके पीछे चल रहे थे। जब दोनों सहेलियां शिव हरि के खेत के सामने पहुंचे तभी सामने से डीग गांव की तरफ से एक कार तेज रफ्तार में आई और सामने से दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों को सिर और हाथ पैरों सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोट आई। कार को शन्तनु पुत्र नवल सिंह निवासी गांव प्रहलादपुर माजरा डीग चला रहा था...