मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में इस्लाम नगर धारक नगला रोड पर मंसूरपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार कपड़ा व्यापारी सलाउद्दीन (36) को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां बीते मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की जिगर कालोनी निवासी सलाउद्दीन कपड़ा व्यापारी थे। बीते सोमवार की रात कपड़ा व्यापारी सलाउद्दीन भोजपुर से घर लौट रहे थे। रास्ते में इस्लामनगर धारक नगला रोड पर मंसूरपुर चौराहे पर कार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए। जबकि हादसे को अंजाम देने वाला चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया। पुलिस व अन्य लोगों ने सलाउद्दीन ...