रामपुर, मई 23 -- टांडा तहसील क्षेत्र के ग्राम सीकमपुर की महिलाएं ई-रिक्शा में सवार होकर स्वार जा रही थीं तभी मुंशीगंज गांव के पास एक तेज रफ्तार व अनियंत्रित कार ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार सावित्री देवी, अनिता देवी और कुसुम देवी गंभीर रुप से घायल हो गईं। सभी घायलों को तत्काल सीएचसी स्वार ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे की है। मुंशीगंज से पहले तेज गति से आई कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे बिजारखाता चौराहे के पास पकड़ लिया और वाहन सहित चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित सचिन कुमार गौतम ने बताया कि हादसे में उसकी मां सावित्र...