मऊ, नवम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। थाना दक्षिण टोला क्षेत्र अंतर्गत अछार गांव के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान 29 वर्षीय सूरज के रूप में किया गया। बताया जाता है कि वह मूल रूप से चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के अमिरहां गांव का निवासी है, लेकिन वर्तमान में दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के बरलाई गांव में नए मकान में रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...