सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के भीखीपुर गांव के पास बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। धनऊपुर निवासी पवन शुक्ला बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक की चाभी गिर गई। वह उसे तलाश ही रहे थे कि उसी दौरान खालिसपुर डींगुर निवासी इरशाद भी वहां पहुंचे और चाभी खोजने में मदद करने लगे। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पवन बाल-बाल बच गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस बुलाई गई और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...