औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा नहर के पास एनएच-19 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान टेंगरा टोला पहाड़पुर की 45 वर्षीय धनवती देवी के रूप में हुई। वह सब्जी लेकर सड़क पार कर रही थीं तभी औरंगाबाद की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे। स्थानीय लोग भी जमा हो गए और सड़क को जाम कर दिया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे लोगों और भीड़ के बीच हल्की झड़प भी हुई। खबर पाकर बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई रिमझिम कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, सुदामा यादव सहित पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिय...