नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- उत्तराखंड में तेज रफ्तार कार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी। रोड एक्सीडेंट के बाद मदद के लिए चीख-पुकार निकलने लगी। बुधवार दोपहर को सेलाकुई का निगम रोड पर एक कर चालक ने स्कूल से घर जा रहे छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे 10 छात्र घायल हो गए। इनमें से आठ को ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती किया गया है। रोड एक्सीडेंट में दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छुट्टी के इंटर कॉलेज सेलाकुई के छात्र घर जा रहे थे। इसी दौरान निगम रोड पर बाला सुंदरी मंदिर के पास कार चालक ने पैदल चल रहे स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी। जिससे बाद वह घबरा गया और कार को तेज गति से चलाते हुए आगे बढ़ गया। इसके बाद उसने सड़क पर खड़ी कार ...