शामली, सितम्बर 16 -- शामली। शहर के मौहल्ला काकानगर में तेज रफ्तार कार सवार युवकों द्वारा खडी गाडी मंे टक्कर मार दिए जाने से कार असंतुलित होकर पलट गई। कार पलटने का वीडियों सोशल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालाकि हादसे में चालक युवकों को किसी प्रकार की चोट नही लगी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला काकानगर में कुछ युवक कार चलाना सीख रहे थे। बताया जाता है कि जब युवकों ने कई बार कार को चलाकर मौहल्ले से निकाल लिया तो उनका हौसंला बढ़ गया। जिसके बाद युवकों ने कार की तेज रफ्तार करते हुए मौहल्ले से निकालने का प्रयास किया, लेकिन अचानक संतुलन बिगडने पर कार चालक युवकों ने सडक पर खडी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार असंतुलन होकर मौहल्ले में ही पलट गई। कार पलटने की घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका विडियों सोशल मीडिय...