गोड्डा, नवम्बर 6 -- गोड्डा संवाद सूत्र गोड्डा महगामा मुख्य मार्ग पर स्थित रंगमटिया के समीप गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। यह हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक और उसमें सवार सभी लोग बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद जोरदार आवाज हुआ, जिससे आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार के अंदर बैठे सभी युवक नशे की हालत में धुत थे। बताया जा रहा है कि सभी युवक किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होकर दुमका से गोड्डा लौट रहे थे। मारुति की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी थी जो दुमका से रजिस्टर्ड था जिसपे सवार लोग महुआसोल गांव के रहने वाले बत...