देवरिया, दिसम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के मालवीय रोड में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही कार चालक भी घायल हो गया। लोगों ने कार को उठाकर सड़क से हटाया, जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार चालक शराब की नशे में था। रात को एक कार शहर के सुभाष चौक की तरफ से मालवीय रोड की तरफ जा रही थी। ठंड व देर रात होने के चलते सड़क पर वाहनों की संख्या कम थी और राहगीर भी कम थे। तेज रफ्तार कार अचानक मालवीय रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई और विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में केवल चालक ही था। चालक घायल हो गया। उसे लोगों के सहयोग से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही कार को सीधा किया गया। लोगों का कहना है कि अगर ...