औरैया, जनवरी 8 -- औरैया, संवाददाता। खानपुर चौराहे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार गुरुवार दोपहर जमालशाह तिराहे के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और सड़क पर पलट गई। हादसे को देख मौके पर मौजूद लोग दौड़ पड़े और कार को सीधा कराते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर निवासी हर्ष कुमार कार से औरैया की ओर आ रहा था। जैसे ही वह जमालशाह तिराहे के समीप पहुंचा, उसी दौरान किसी वजह से चालक का संतुलन कार पर से हट गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। टक्कर से डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय कार में चालक अकेला था। गनीमत रही कि उसे कोई चोट नहीं आई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि यदि कार में अन्य सवार होते तो जनहानि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौक...