रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रविवार की शाम इंदिरा चौक पर तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम काशीपुर की ओर से किच्छा जा रहा कंटेनर जैसे ही इंदिरा चौक से गुजर रहा था, तभी एक बाइक कंटेनर की चपेट में आ गई। हादसे में कंटेनर का पिछला पहिया बाइक सवारों के ऊपर चढ़ गया। इसमें स्वार रामपुर निवासी 35 वर्षीय वसीम और उसका साथी रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू कर्मियों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने वसीम को ...