फिरोजाबाद, अगस्त 25 -- थाना क्षेत्र जसराना के अंतर्गत अलीगढ़ से शिकोहाबाद जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर सोमवार सुबह करीब पांच बजे एटा शिकोहाबाद रोड पहाड़पुर उस्मानपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए जबकि दो अन्य सवार बाल-बाल बच निकले। कंटेनर में चालक सलमान, जहीर, चाहत और कलीम सवार थे। एटा शिकोहाबाद रोड पहाड़पुर उस्मानपुर के निकट सामने से आ रहे दूसरे कंटेनर को बचाने के प्रयास में वाहन चालक ने कंटेनर को मोड़ दिया। इससे तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे किलोमीटर बोर्ड और विद्युत खंभे से टकराया और खाई में घुस गई। हादसे में चालक सलमान और उसका साथी जहीर घायल हो गए। जहीर की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए जसराना संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं चाहत और कलीम सकुशल हैं। थाना पुलिस मौके पर पहुँ...