रामपुर, अप्रैल 22 -- सड़क हादसों में ज्यादातर मौतों की वजह तेज रफ्तार और रॉग साइड है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भी आंकड़ों में देश में 75 फीसदी हादसों की वजह इसको ही बताया है। इसके साथ ही सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त होने वाली छोटी-छोटी गलतियां, बड़े हादसों की वजह बनती हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रात के वक्त गाड़ी चलाते वक्त, नींद आना या थकान होना भी एक वजह बताई गई है। यह है कुछ हादसों के कारण,इनका रखे ध्यान... -पर्याप्त आराम...विशेषज्ञों के अनुसार सुरक्षित गाड़ी चलाते वक्त ये जरूरी है कि ड्राइवर ने पर्याप्त नींद ली हो और वो तरोताजा महसूस करे। नींद और थकान पर काबू पाने के लिये ड्राइवर का पर्याप्त सोना जरुरी है। नियमित व्यायाम के साथ ही चालक को लंबी यात्रा के दौरान हल्का-फुल्का खाने के साथ, पानी का धीरे-धीरे सेवन भी करते रह...