मुंगेर, दिसम्बर 21 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर थानाक्षेत्र के लखनपुर पानी टंकी के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो तारापुर से सुल्तानगंज की ओर जा रही थी। हादसे में ऑटो सवार खगड़िया जिले के माधोपुर निवासी रौशन कुमार का पैर टूट गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद ऐंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया गया। यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा.गोविंद ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। घायल ने बताया कि ऑटो चालक मोबाइल पर बात करते हुए तेज गति से वाहन चला रहा था, इसी कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद चालक ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया...