हमीरपुर, नवम्बर 11 -- 0 छानी से कोचिंग पढ़कर लौट रहे थे कक्षा दस के छात्र, बजेहटा मोड़ के पास पलटा ऑटो 0 राहगीर बाइक सवार की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया हमीरपुर, संवाददाता। राठ-हमीरपुर स्टेट हाईवे के बजेहटा मोड़ पर ऑटो पलटने से कोचिंग पढ़कर लौट रहे दो छात्र घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक छात्र को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। थाना ललपुरा के स्वासा बुजुर्ग गांव निवासी 16 वर्षीय छात्र सारांश पुत्र दयाशंकर ने बताया कि वह गांव निवासी अपने साथी 15 वर्षीय दुर्गेश पुत्र रमेश प्रजापति के साथ मंगलवार को छानी कस्बा कोचिंग पढ़ने गया था। दोनों लोग हमीरपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। कोचिंग पढ़ने के बाद ऑटो से अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी बजेहटा मोड़ के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पल...