मेरठ, अक्टूबर 14 -- दिल्ली-मेरठ मार्ग पर परतापुर थाने के सामने सोमवार शाम तेज रफ्तार ऑटो ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में मां घायल हो गई। इसके बाद बेटी ने ऑटो चालक से हाथापाई कर हंगामा कर दिया, जिसके चलते दिल्ली रोड पर जाम लग गया। मोदीनगर निवासी महिला अपनी मां के साथ स्कूटी से मेरठ आई थी। परतापुर थाने के सामने ऑटो ने उन्हें साइड मार दी। महिला की मां सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। इससे आक्रोशित महिला ने ऑटो चालक को पकड़ लिया और मारपीट करने लगी। हंगामे की सूचना पर थाने में तैनात पुलिसकर्मी पहुंचे, लेकिन महिला को देखकर चुपचाप खड़े रहे। थाना प्रभारी परतापुर सतवीर सिंह अत्री वहां पहुंचे और ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया। महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस...