कन्नौज, नवम्बर 11 -- कन्नौज। जीटी रोड पर मंगलवार की सुबह बेकाबू ऑटो रिक्शा ने आगे चल रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में दोनों को कानपुर रेफर कर दिया। उधर मौके का फायदा उठाकर चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र गांव चांदापुर के रहने वाले सोनू (20) अपने पड़ोसी श्याम (18) के साथ मंगलवार को बाजार से कपड़ों की खरीदारी करने शहर आया था। सुबह तकरीबन 11 बजे वह बाइक से वापस जा रहा था। तभी मकरंद नगर क्षेत्र में जीटी रोड स्थित एफएफडीसी के निकट पहुंचते ही पीछे से तेज गति में आ रहे बेकाबू ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार उछकर कर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख ...