नई दिल्ली, जुलाई 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में 28 जुलाई की सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर टकरा गया। हादसे में ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गए। एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने फिलहाल संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 28 जुलाई की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गुरुग्राम रोड की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर ऑटो हादसे का शिकार हो गया है। घायलों में 57 वर्षीय अशोक, 27 वर्षीय राहुल, ऑटो चालक मिश्री लाल और 50 वर्षीय कमलेश शामिल है। राहुल और कमलेश को छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकि दोनों का उपचार चल रहा ह। जांच में पता चला कि ऑटो की रफ्तार तेज होने के चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...