उरई, मई 5 -- कालपी। नेशनल हाईवे के कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक के पास तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई और साथी घायल हो गए। बाइक सवार युवक लखनऊ के चारबाग स्टेशन के बाहर फालूदा का ठेला लगाते थे और बाइक से उरई जा रहे थे। राजस्थान के भीलवाड़ा के नंदराम थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा के 20 वर्षीय कन्हैयालाल 15 वर्षीय भाई बीनू व गांव के ही 32 वर्षीय भंवर सिंह के साथ लखनऊ में चारबाग के पास फालूदा का हाथ ठेला लगाते थे। कन्हैयालाल के गांव से एक ट्रक उरई आया था, इस कारण वह भाई वह गांव के युवक के साथ बाइक से उरई के लिए लखनऊ से रविवार तड़के तीन बजे निकला था। सुबह आठ बजे जैसे ही बाइक सवार तीनों झांसी-कानपुर हाईवे पर छौंक के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार...