औरंगाबाद, नवम्बर 27 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज मेला निवासी फल व्यवसायी सुमित कुमार और उनके स्टाफ धनंजय कुमार शामिल हैं। टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनियंत्रित ऑटो ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। वहीं मुफस्सिल थाना की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहु...