मऊ, दिसम्बर 31 -- मऊ, संवाददाता। सरालखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवा बहादुरगंज रोड पर तेज रफ्तार ऑटो द्वारा गलत दिशा से आकर स्कूटी को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। सीसीटीवी फुटेज के वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्कूटी सड़क पर आ रही थी, तभी सामने से आ रहे ऑटो ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार लोग सड़क पर गिर गए। ऑटो भी टक्कर के बाद सड़क के किनारे जाकर रुक गई थी। बताया जाता है कि यह घटना 29 दिसम्बर की शाम की है। लेकिन इसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। इसमें सड़क दुर्घटना का दृष्ट दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस टीम वायरल वीडियो की जांच -पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...