मऊ, नवम्बर 27 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के आजमगढ़ मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर में तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। इसमें दो युवक घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी के चिकित्सकों में हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसयूवी को कब्जे में लेकर थाने उठा लाई। मिली जानकारी के अनुसार दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवास 28 वर्षीय प्रभाकर गोंड़ पुत्र अखिलदेव और रानीपुर थाना क्षेत्र के बैदौली निवासी 23 वर्षीय अनुराग कश्यप पुत्र इंद्रदेव बाइक से कहीं जा रहे थे। दोनों आजमगढ़ मोड़ के पास सड़क किनारे खड़ा होकर बात कर रहे थे, तभी पुलिस बूथ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक और एसयूवी के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप...