नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रोहिणी में मंगलवार रात तेज रफ्तार एसयूवी अपार्टमेंट का बड़ा गेट तोड़कर सीधे एक घर में घुस गई। हादसे के वक्त कमरे में मौजूद बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि रात 8.54 बजे नियंत्रण खोने पर एसयूवी दाहिनी ओर मुड़ी और घर का लोहे का गेट तोड़ती हुई अंदर जा घुसी। सौभाग्य से पार्किंग में खड़ी एक अन्य गाड़ी ने टक्कर की रफ्तार रोक दी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...