मऊ, अक्टूबर 14 -- मधुबन/ दुबारी। थाना क्षेत्र के गंगऊपुर में सोमवार सुबह एसयूवी की चपेट में आने से एक बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद एसयूवी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। वहीं, घायल बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। लोगों की मांग पर गंगऊपुर में ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया। मधुबन से दुबारी की ओर जा रही तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क पार कर रहे 10 वर्षीय अंगद पुत्र सुखदेव को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने के बाद एसयूवी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क को करीब डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया। जिससे...