साहिबगंज, जुलाई 20 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के बोरियो संथाली ईमली गाछ के पास बीते रात तेज रफ्तार से जा रही एक एम्बुलेंस ने बीचपुरा टोन टोला के मंजू मड़ैया के मवेशी (गाय) को टक्कर मार दिया। जिससे मंजू मड़ैया के मवेशी की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने ततपरता दिखाते हुए एम्बुलेंस को पकड़ कर पुलिस के जिम्मे लगा दिया। बोरियो पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त कर थाना ले आयी। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...