फरीदाबाद, जून 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते आठ महीने के दरम्यान हुए करीब एक सौ हादसों में दो महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई। इससे स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। लोगों का आरोप है कि एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर बेसहारा पशु और कूड़े की ढेर से भी हादसे की आशंका बढ़ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। निर्धारित गति से अधिक रफ्तार में लोग वाहन दौड़ा रहे हैं। वहीं, इस राष्ट्रीय राजमार्ग के लिंक रोड यानि सर्विस रोड पर जगह-जगह गलत दिशा से वाहन दौड़ रहे हैं। इसके अलावा सेक्टर-37, पल्ला, एतमादपुर, सेक्टर-29 आदि चौराहे पर सर्विस रोड पर जगह-जगह बेसहारा पशुओं के जमावड़े से भी हादसे की आशंका बढ़ रही है। आलम यह रहता ...