औरैया, दिसम्बर 3 -- रंजिश में घर का ताला तोड़कर ट्रैक्टर से घेरा गिराया - अयाना थाना क्षेत्र का मामला, पुलिसकर्मी समेत कई पर केस अयाना, संवाददाता। अयाना क्षेत्र में रंजिश के चलते एक परिवार के घर और घेरा को नुकसान पहंुचाया गया। अयाना निवासी पीड़ित जमादार सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उनके घर का ताला तोड़कर ट्रैक्टर से घेरा गिरा दिया। पूरी घटना 25 नवंबर की रात करीब 12 बजे की है, जब पीड़ित का परिवार विवाह समारोह में बाहर गया हुआ था। तहरीर के अनुसार हरी सिंह, अंकित और अमित आदि पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित के घर पहंुचे। आरोप है कि इन लोगों ने पहले घर का ताला तोड़ा और फिर ट्रैक्टर के सहारे घेरा गिरा दिया। घटना को अंजाम देने में मुख्य भूमिका हरी सिंह, पुत्र शुगर सिंह की बताई जा रही है, जो पुलिस विभाग में तैनात है। पीड़ित का कहना ...