कानपुर, फरवरी 21 -- कानपुर। चकेरी के अहिरवां में तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। मवैया के भोलापुरवा गांव निवासी 62 वर्षीय रघुवीर घर के पास परचून दुकान है। भतीजा संतोष ने बताया कि गुरुवार शाम चाचा दुकान का सामान लेकर पैदल घर वापस आ रहे थे। तभी दो सड़का मोड़ पास पीछे से आये तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर गंभीर रूप से घायल वृद्ध को कांशीराम अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने रघुवीर को मृत घोषित कर दिया। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...