नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर में सड़क पार कर रहे छह वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। घटना के बाद ई-रिक्शा चालक घायल बच्चे के मामा को अपना मोबाइल नंबर नोट कराकर फरार हो गया। बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अयान उर्फ रेहान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार को मृतक बच्चे के मामा मोहम्मद कैफ के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है। सीलमपुर निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद कैफ ने बताया कि 26 मई की शाम वह अपने भांजे अयान के साथ शास्त्री पार्क ग्राउंड में खेलने जा रहा था। जे ब्लॉक झुग्गी के पास रोड पार करने के दौरान तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। घटना के बाद रिक्शा चालक अपना फोन नंबर लिखवा कर फरार हो गया। पीड़ित ने...