मिर्जापुर, मार्च 15 -- अहरौरा, हिंदुस्तान संवाद l सोनभद्र जिले के ओबरा से बहू की हंसी खुशी विदाई करवा कर सपरिवार इनोवा कार सर वाराणसी वापस लौटते समय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर छातों गांव के पास हनुमान घाटी में पलट गई l शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे हुए सड़क हादसे में पिता पुत्र की दुःखद मौत हो गई l जबकि सास-बहू समेत छह घायल हो गए l घायलों में सास और बहू की हालत गंभीर है l हादसे के चलते बहू की विदाई की खुशियां मातम में बदल गईं l ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने 60 वर्षीय त्रिलोकी नाथ केशरी पुत्र स्व रामराज केशरी, 33 वर्षीय आदित्य कुमार केशरी पुत्र पुत्र त्रिलोकी नाथ केशरी निवासी शिवपुर वाराणसी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर द...