गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित सिनेमाहाल के पास शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे तेज रफ्तार अर्टिगा कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। डुमरी खास गांव के बाजार टोला निवासी शुभम मणि त्रिपाठी (25) पुत्र राकेश मणि त्रिपाठी शुक्रवार शाम गोरखपुर से बाइक से घर लौट रहे थे। सोनबरसा बाजार के पास सरदारनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने उनकी बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इससे शुभम बाइक से उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में शुभम के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने अर्टिगा कार का नम्बर नोट कर लिया है और घटना की सूचना उनके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और ...