उन्नाव, नवम्बर 14 -- सोनिक। दही थानाक्षेत्र के दही पुरवा मार्ग के निर्माणधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के ओरहर गांव के पास शुक्रवार दोपहर उन्नाव से पुरवा जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 18 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को आननफानन बिछिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन की हालत गंभीर देखते डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं, पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को सीधा करा घटनास्थल से हटाया। शुक्ला बस सर्विस की बस यूपी-35 एच-4353 शुक्रवार को उन्नाव से सवारियां भरकर पुरवा जा रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। रफ्तार अधिक होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पलटी बस में फंसे यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देते हुए लोग आननफा...