बहराइच, मई 23 -- बहराइच। मिहींपुरवा बिछिया मार्ग पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार पिकप अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते पिकप खड्ड में पलटने से चालक सहित दो लोग घायल हो गए। सामान व वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में एंबुलेंस से घायलों को मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। सुजौली थाने के पेटरहा गांव से बिछिया निवासी पिकप चालक पप्पू शुक्रवार सुबह दहेज का सामान लादकर घूरेपुरवा की ओर चला। पिकप में पीछे बरखड़िया निवासी गोपाल सवार था। मिहीपुरवा बिछिया मार्ग पर पेटरहा घूरेपुरवा के बीच पिकप के सामने अचानक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित पिकप पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसके चलते गोपाल व पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही आ...