बेगुसराय, मई 12 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के श्रीचंद्रपुर ढाला के समीप एनएच 31 पर सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने दो किशोरों को रौंद डाला। हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक किशोर गंभीर रूप जख्मी हो गया। मृतक की पहचान क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी फुलेन तांती के करीब 15 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार उर्फ दालो कुमार कुमार के रूप में की गयी। जबकि जख्मी की पहचान रघुनाथपुर गांव निवासी माटो तांती के पुत्र दिलखुश कुमार के रुप में की गयी है। हादसे में किशोर की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर आसपास मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक सड़क के किनारे-किनारे कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में खगड़िया की तरफ से सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार किशोरों को रौंद डाला। हादसा इतना भ...