उरई, दिसम्बर 31 -- कोंच। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचीपुरी के पास बुधवार की दोपहर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस हालत गंभीर होने पर उरई रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान परमाल पुत्र रामबिहारी कौरव निवासी ररुआ आलमपुर, जिला भिंड (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है जो मोटरसाइकिल से कोंच की ओर मटर की झिल्ली लेने कोंच आ रहे थे। जैसे ही वह ग्राम पचीपुरी के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि परमाल सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आ गईं। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत मानवता दिखाते हुए घायल की मदद की और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी।...