लखीमपुरखीरी, जून 23 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया निघासन रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक व सवार उछलकर दूर जा गिरा और गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सोमवार को पलिया निघासन रोड पर मलिनियां के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक चालक व सवार उछलकर दूर जा गिरे। घायलों को ग्रामीण की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में हरिओम पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम पंचायत बसंतापुर कला कोरियाना का निवासी होना बताए गया हैं। दूसरा घायल सवार अशोक पुत्र रामखेलावन निघासन ग्राम पंचायत दुबहा का हो...