सासाराम, फरवरी 24 -- शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर रविवार की देर रात मोर गांव के समीप सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मोर गांव का ही बताया जाता है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि घटना मोर गांव के समीप एनएच दो पर रविवार की रात हुई है। जिसमें मोर गांव निवासी स्व. रामाधार राम का 45 वर्षीय पुत्र सरदार राम की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कांड अंकित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक मुरारी गौतम घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद परिवार के सदस्यों से सड़क जाम नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपदा प्रबंधन विभाग स...