औरैया, नवम्बर 22 -- नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा दो नवम्बर की रात करीब 1:30 बजे मंडी समिति के पास हुआ। घटना के समय युवक अपनी बाइक से औरैया से इटावा एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तहरीर के अनुसार पीड़ित पिता नसरुद्दीन निवासी पढ़ीन दरवाजा औरैया का 25 वर्षीय पुत्र फैजान मंसूरी अपनी बाइक से इटावा जा रहा था। वह अपने साइड से चल रहा था और यातायात नियमों का पालन कर रहा था। इसी दौरान कानपुर की ओर से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे फैजान सड़क पर गिर पड़ा और वाहन उसके शरीर के ऊपर से निकल गया। टक्कर के बाद युवक की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके जैसी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना ...