चंदौली, नवम्बर 10 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप रविवार की दोपहर तेज रफ्तार रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक पर बैठी एक युवती और एक बालिका को हल्की फुल्की चोटे आई। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव निवासी 44 वर्षीय सुजीत सिंह उर्फ नन्हे अपनी 20 वर्षीय बेटी हर्षिता सिंह और अपने साढ़ू की आठ वर्षीय बेटी रुही सिंह को सैयदराजा से दवा दिलाकर घर लौट रहे थे। वह जैसे ही सैयदराजा थाना क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रह...